कटनी। नगर विकास के क्रम में मदन मोहन चौबे वार्ड में नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में रविवार को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के मुख्य आतिथ्य तथा क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती सुशीला मिश्रीलाल एवं क्षेत्रीय नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति में लगभग 13 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन संपन्न हुआ।
भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर मेयर इन काउंसिल सदस्य डॉ. रमेश सोनी, सुभाष साहू सहित पार्षद सुमित्रा रावत, प्रभा गुप्ता, शशिकांत तिवारी, उमेंद्र अहिरवार व अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इन विकास कार्यों की मिली सौगात
वार्डों की मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त कर नगर के समुचित विकास हेतु संपन्न भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान भूमि प्रगट शारदा माता मंदिर के पास लगभग 2 लाख 50 हज़ार की लागत से रोड निर्माण कार्य एवं मदन मोहन चौबे वार्ड के विभिन्न स्थानों में 5 लाख रूपये की लागत से नाला कवरिंग कार्य, सहित बंधवा टोला क्षेत्र में कुंआ के पास 6.50 लाख रूपये की लागत से नाली निर्माण के विकास कार्य शामिल है। इन विकास कार्यों से क्षेत्र में आवागमन सुविधा सुदृढ़ होगी एवं जल निकासी की समस्या के समाधान होने से स्थानीय नागरिकों को सुचारू सफाई व्यवस्था भी मिल सकेगी।
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय नागरिकों ने महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी तथा क्षेत्रीय पार्षद को पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत करते हुए वार्ड में कराए जा रहे विकास कार्यों हेतु निगम प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता : महापौर
महापौर श्रीमति सूरी ने अपने संबोधन में कहा कि नगर के प्रत्येक वार्ड में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार हमारी प्राथमिकता में शामिल है। विकास कार्य अनवरत चलने वाली प्रक्रिया है, नागरिकों की प्राथमिकता एवं सुविधाओं को देखते हुए निगम प्रशासन द्वारा आगे भी विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे। इस दौरान आपने क्षेत्रीय नागरिकों से विकास कार्य के दौरान निगम प्रशासन का सहयोग प्रदान करने का आग्रह भी किया।
कार्यक्रम के दौरान महापौर श्रीमती सूरी सहित उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने भूमि प्रगट शारदा माता मंदिर में माँ के दर्शन कर माता का आशीर्वाद लिया तथा नगरवासियों के सुख-समृद्धि एवं विकास की कामना की गई।
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय उपयंत्री संजय मिश्रा सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक कल्पना रजक, रीना सरकार, संगीता लोधी, सुनीता गुप्ता सहित जयश्री बर्मन, पूजा रजक, लक्ष्मी रजक,अन्नू रजक की उपस्थिति रही।


