कोतमा। शासकीय महाराजा मार्तंड महाविद्यालय कोतमा में 'स्टूडेंट फॉर वन नेशन वन इलेक्शन' "छात्र संवाद" कार्यक्रम आयोजित किया गया, एवं इसके समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। मुख्य अतिथि हनुमान गर्ग जनभागीदारी अध्यक्ष कोतमा कॉलेज नाम बताया की एक राष्ट्र एक चुनाव बहुत जरूरी है और इसके सकारात्मक परिणाम देखने मिलेंगे।
मुख्य वक्ता डॉ. वीरेंद्र शर्मा ने बताया की देश में बार-बार चुनाव होने से बार-बार आचार संहिता लगती है, जिससे विकास कार्य रुक जाते हैं और सरकार का बहुत सारा पैसा जो विकास कार्य में लगना चाहिए वह व्यर्थ में खर्च होता है। अगर वह पैसा बचे तो शैक्षणिक कार्यों में खर्च होगा। भाजपा जिला मंत्री प्रभात मिश्रा ने कहा विकसित भारत के लिए नींव का पत्थर साबित होगा वन नेशन वन इलेक्शन और जो निभाएगा देश के निर्माण में बड़ी भूमिका। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष कोतमा पुष्पेंद्र जैन ने बार-बार चुनाव होने से चुनाव में शिक्षकों की ड्यूटी से शैक्षणिक कार्य प्रभावित होते हैं इस दिशा में सुधार की आवश्यकता है।
कार्यक्रम का सफल संचालन स्टूडेंट फॉर वन नेशन वन इलेक्शन के जिला संयोजक सजल जैन ने किया एवं आभार जिला सहसंयोजक नीतीश सिंह ने माना। कार्यक्रम में आकाश केसरवानी, सर्वजीत सिंह,प्रत्यूष सिंह,प्रांजल तिवारी एवं कॉलेज के प्राध्यापक गण स्टाफ सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।


