कटनी। निगम प्रशासन द्वारा कराये जा रहे विभिन्न विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराकर नागरिकों को सौंपने के उद्देश्य से महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार द्वारा शुक्रवार को कटाएघाट में नागरिकों की सुविधा हेतु कराये जा रहे विभिन्न विकास कार्यो का निरीक्षण कर कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण करानें के निर्देश अधिकारियों को दिए।
निरीक्षण के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य सर्व श्री सुभाष शिब्बू साहू, डाॅ रमेश सोनी, प्रभारी कार्यपालन यंत्री असित खरे, सहायक यंत्री सुनील सिंह, उपयंत्री शैलेन्द्र प्यासी सहित निर्माण एजेंसी आर.के.शर्मा एंड ब्रदर्स के प्रतिनिधि अखिलेश त्रिपाठी की मौजूदगी रही।
ग्रीन एरिया करें विकसित
महापौर श्रीमती सूरी एवं निगमायुक्त सुश्री परिहार द्वारा रिवर फ्रंट विकसित करनें हेतु स्थल पर कराये जा रहे पाथ वे, घाट निर्माण का निरीक्षण कर सीढ़ियों के फ्लोरिंग कार्य को शीघ्र पूर्ण करानें के निर्देश दिए। वहीं घाट के दूसरी ओर मिट्टी के कटाव को रोकने एवं ग्र्रीन एरिया को और अधिक विकसित करनें के उद्धेश्य से विभिन्न प्रकार के सुंदर फूलदार पौधों, ग्रीन ग्रास, खस आदि को लगानें के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान नदी के घाट की सफाई कर नदी के बीच में स्थित चट्टान का सौंदर्यीकरण करनें के निर्देश दिए।
भगवान शिव की प्रतिमा स्थापित कर स्थल को दे भव्य स्वरूप
निरीक्षण के दौरान महापौर एवं निगमायुक्त द्वारा कटाएघाट की प्राकृतिक सुंदरता को और भी भव्य स्वरूप प्रदान करने हेतु मार्ग के नदी के बाएं ओर रिक्त प्लेटफार्म की प्राकृतिक छटा को बिखेरती हुई चट्टान के नीचे ब्लैक स्टोन से निर्मित भगवान शिव की आकर्षक प्रतिमा की स्थापना करते हुए रेलिंग आदि का कार्य कराकर स्थल को भव्य स्वरूप प्रदान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। वहीं नदी की ओर के रिक्त स्थान पर सुंदरता एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु स्टील की रेलिंग लगाकर स्थल को विकसित करने तथा पहाड़ियों की पास की खरपतवार की कटाई कर स्थल को ओर अधिक विकसित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी और निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार ने बताया कि कटाये घाट को शहर के प्रमुख पर्यटन व आस्था स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। घाट को आधुनिक स्वरूप देते हुए समीप मौजूद चट्टानों के बीच शिवजी की आकर्षक मूर्ति स्थापित की जाकर बाउंड्रीवाल, हरियाली बढ़ाने जैसे कार्य प्राथमिकता से किए जाएंगे। इन कार्यों के पूर्ण हो जाने से कटाये घाट नगर का एक भव्य, शांत प्राकृतिक और सुव्यवस्थित स्वरूप के साथ नगरवासियों को मिल सकेगा।



