कटनी। सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब कटनी इकाई की प्रथम औपचारिक बैठक सिविल लाइन स्थित रेस्ट हाउस में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुई। यह बैठक केवल संगठनात्मक औपचारिकता नहीं, बल्कि पत्रकारों के हित, सुरक्षा और सम्मान की लड़ाई को दिशा देने वाला निर्णायक मंच साबित हुई। बैठक में स्पष्ट संदेश दिया गया कि अब पत्रकार बिखरे नहीं, बल्कि संगठित होकर अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने दो टूक शब्दों में कहा कि सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब किसी व्यक्ति या गुट का संगठन नहीं, बल्कि कटनी के हर ईमानदार पत्रकार की सामूहिक ताकत है। उन्होंने कहा कि संगठन का उद्देश्य केवल मंच उपलब्ध कराना नहीं, बल्कि पत्रकारों की समस्याओं के ठोस समाधान जमीन स्तर पर सुनिश्चित करना है। आने वाले समय में पत्रकारों की सुरक्षा, मूलभूत सुविधाओं और अधिकारों को लेकर प्रशासन से प्रभावी संवाद और संघर्ष किया जाएगा।
बैठक के दौरान संगठन की ओर से नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अमित तिवारी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर उन्होंने वरिष्ठ पत्रकारों को संगठन से जोड़ते हुए उनसे मार्गदर्शन और सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पत्रकारों का अनुभव संगठन की सबसे बड़ी पूंजी है और उनके दिशा-निर्देशन में ही सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब को एक मजबूत, अनुशासित और प्रभावशाली पत्रकार संगठन के रूप में स्थापित किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि संगठन में वरिष्ठता का सम्मान और युवाओं को अवसर—दोनों को समान प्राथमिकता दी जाएगी।
जिलाध्यक्ष के उद्बोधन के पश्चात वरिष्ठ पत्रकार अनिल राज तिवारी ‘कक्का’ ने तीखे शब्दों में कहा कि संगठन ही पत्रकारों के लिए ढाल है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कोई पुख्ता कानून नहीं है, ऐसे में संगठित रहना मजबूरी नहीं, बल्कि आवश्यकता है। उन्होंने पत्रकारिता की मर्यादा, निष्पक्षता और संगठनात्मक अनुशासन पर जोर देते हुए कहा कि एक मजबूत संगठन ही पत्रकारों को सम्मान और सुरक्षा दिला सकता है।
वरिष्ठ पत्रकार संजीव वर्मा एवं प्रेम सिंह ने भी संगठन को मजबूत बनाने की अपील करते हुए कहा कि पत्रकारों को आपसी मतभेद, गुटबाजी और व्यक्तिगत अहंकार से ऊपर उठकर एक-दूसरे के सुख-दुख में साथ खड़ा रहना होगा। उन्होंने कहा कि जब पत्रकार एक-दूसरे के लिए खड़े होते हैं, तभी संगठन प्रभावी बनता है।
बैठक में यह भी तय किया गया कि संगठन का फोकस सदस्यता विस्तार, नियमित बैठकें, युवा पत्रकारों को जोड़ने और पत्रकारों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ शासन-प्रशासन तक पहुंचाने पर रहेगा। भविष्य में बृहद स्तर पर बैठक आयोजित कर ठोस कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जाएगा।
बैठक में रवि गुप्ता, दिलीप गोलू शुक्ला, जितेंद्र कोष्ठा, नारायण गुप्ता, रवि आरख सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।
अंत में सभी पत्रकारों ने एक स्वर में संकल्प लिया कि संगठन को केवल नाम नहीं, बल्कि ताकत बनाया जाएगा और पत्रकारों के अधिकार, सुरक्षा और सम्मान की लड़ाई एकजुट होकर निर्णायक रूप से लड़ी जाएगी।
सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब की यह प्रथम बैठक साफ संकेत है कि कटनी में अब पत्रकार संगठित हैं और चुप नहीं बैठेंगे।


