जबलपुर। बरेला में 18 जनवरी को सिग्मा कान्हा कालोनी सालीवाड़ा के पास मंडला की ओर से आ रही एक सफेद रंग की निसान कंपनी की कार क्रमांक एमपी 20 एक्सबी 1460 के चालक ने जबलपुर की ओर जाते समय भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाली निर्माणाधीन रोड़ पर दोनों ओर साइन बोर्ड तथा स्टापर लगाकर रोड़ पर लगे लोहे की ग्रिल की सफाई कर मजदूरों को तेज रफ्तार से टक्कर मारते हुये कुचल दिया था। घटना के तुरंत बाद ही चालक कार लेकर बरगी की तरफ भाग गया था, इस हादसे में 5 मजदूरों की दर्दनाक मृत्यु हो गयी थी। पुलिस द्वारा कार क्रमांक एमपी 20 एक्स बी 1460 के चालक के विरूद्ध धारा 281, 125(ए), 125(बी), 105 बीनएनएस तथा धारा 184, 134, 187, 177 मोटरयान अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना करते हुए कार मालिक दीपक सोनी पिता रमेश सोनी को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ करने पर भाई लखन द्वारा कार चलाना बताया गया।
दीपक सोनी से घटना में प्रयुक्त कार जप्त करते हुये आरोपी लखन सोनीे की तलाश में थाना बरेला एवं क्राईम ब्रांच की टीम एवं मुखबिरों को लगाया गया। क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी लखन सोनी बाहर भागने की फिराक में जबलपुर स्टेशन के पास है। टीम द्वारा तत्काल दबिश देते हुये आरोपी लखन सोनी पिता रमेश सोनी को घेराबंदी कर पकडा गया जिसे थाना ले जाकर विधिवत गिरफ्तार किया गया। अभी इस मामले में विवेचना जारी है।
जबलपुर से राहुल शर्मा की रिपोर्ट
( जन आवाज )



