महापौर ने शहरवासियों को बकरीद की शुभकामनाएं प्रेषित कर अधिकारियों की ली बैठक
कटनी। अमन चैन एवं शांति का प्रतीक बकरीद का त्यौहार भी मुस्लिम भाई बड़ी धूमधाम के साथ मनाते है। शहर की प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने शहरवासियों को बकरीद की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सभी के मंगलमय एवं खुशहाल जीवन की बधाई प्रेषित की। इसके अलावा महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में बकरीद के त्यौहार की संपूर्ण कार्य व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों की एक अति आवश्यक बैठक आयोजित की गई।
उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए मस्जिदों के आसपास सफाई एवं पेयजल तथा प्रकाश तथा अन्य नगर निगम से संबंधित व्यवस्थाओ के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश प्रदान किए हैं। उन्होंने कहा कि शहर में भाईचारे, शांति एवं सौहार्द के साथ त्यौहार मनाया जाएगा।
Post a Comment