शमसान घाट से गौशाला की ओर जाने वाला रोड हुआ क्षतिग्रस्त

 

हटा/बनगांव। जनपद पटेरा अंतर्गत आने वाले ग्राम बनगांव में बीते रात हुई अत्यधिक बारिश के कारण पहले शमसान घाट की बाउंड्री क्षतिग्रस्त हुई उसके बाद गौशाला की ओर जाने वाला रास्ता भी क्षतिग्रस्त हो गया। पानी का बहाव इतना अधिक था कि लोगो के देखते देखते रोड पानी के बहाव की चपेट में आ गई और पानी के बहाव के कारण के रोड ढह गई। जिससे आवागमन में लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए लोगो को काफी दिक्कत हो रही है।

हटा से शुभम खंपरिया की रिपोर्ट


No comments

Powered by Blogger.