मुख्यमंत्री द्वारा जनकल्याण संबल योजना के तहत 27 हजार 523 श्रमिक परिवारों को सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई अनुग्रह सहायता राशि

कटनी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा आज अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर धार जिले से संबल योजना के तहत 27 हजार 523 श्रमिक परिवारों को सिंगल क्लिक के माध्यम से अनुग्रह सहायता राशि अंतरित की गई।

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर निगम के मेयर इन काउंसिल सभागार में आयोजित किया गया।

महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एमआईसी सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति में संबल योजना के अन्तर्गत नगर निगम क्षेत्र के 16 हितग्राहियों को 36 लाख रुपए की अनुग्रह राशि का चेक वितरित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा निरंतर इस प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं जिससे कि नागरिकों को किसी भी परिस्थिति में परेशानी का सामना ना करना पड़े। इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलायी जा रही समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं हेतु मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी को धन्यवाद प्रेषित किया।

उक्त कार्यक्रम के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य बीना बैनर्जी, सुभाष शिब्बू साहू,गोविंद चावला,पार्षद शकुंतला सोनी,सीमा श्रीवास्तव,ईश्वर बहरानी,पूर्व पार्षद कमलेश चौधरी,उपायुक्त पी के अहिरवार,सहा यंत्री आदेश जैन,सहा सामुदायिक विकास संगठक सनद विश्वकर्मा,सुनील जार,गनेश बिचपुरिया,ओमप्रकाश सोनी सहित कर्मचारी एवं हितग्राहियों की उपस्थिति रही।

No comments

Powered by Blogger.