विवाह समारोहों के चलते यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु रौनक खंडेलवाल ने दिया आवेदन
कटनी शहर में वर्तमान विवाह समारोहों के सीजन को देखते हुए, समाजसेवी रौनक खंडेलवाल ने आज यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे को एक आवेदन सौंपा। इस आवेदन में उन्होंने शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु विशेष अनुरोध किया है।
श्री खंडेलवाल ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि विवाह स्थलों (मैरिज गार्डन) के आसपास रात्रि 10 बजे के बाद बारातों के निकलने के समय बड़ी गाड़ियों के एंट्री नियम के चलते बारातियों , वाहन ड्राइवरों/मालिक तथा आम नागरिकों को भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इससे कई बार यातायात अव्यवस्था और जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
समाजसेवी ने मांग की है कि विवाह सीजन के दौरान बड़ी गाड़ियों के नो-एंट्री समय को रात 10 बजे से बढ़ाकर 12 बजे तक किया जाए, ताकि बारातें सुचारु रूप से निकल सकें और आम नागरिकों को भी राहत मिले।
इसके साथ ही श्री खंडेलवाल ने सुझाव दिया कि विभिन्न क्षेत्रों में स्थित मैरिज गार्डनों के संचालकों से समन्वय स्थापित कर, बारातों के निकलने का समय पूर्व निर्धारित किया जाए। इससे यातायात विभाग को नियंत्रण बनाए रखने में मदद मिलेगी तथा किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचा जा सकेगा।
आवेदन में कटनी के उन प्रमुख क्षेत्रों का भी उल्लेख किया गया है जहाँ अक्सर बारातों के कारण यातायात प्रभावित होता है, जैसे: पन्ना तिराहा से गल्ला मंडी रोड, जगन्नाथ चौक से संत रविदास चौक होते हुए बस स्टैंड रोड, जगन्नाथ चौक से धर्मलोक अस्पताल रोड, आदर्श कॉलोनी एवं घंटाघर रोड,जुहला बायपास से दुबे कॉलोनी रोड एवं माधवनगर गेट से बिलहरी मोड़ रोड।
रौनक खंडेलवाल ने यातायात विभाग से शीघ्र उचित निर्णय लेकर विवाह सीजन में यातायात को सुचारु बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है।
Post a Comment