दीपक उर्फ दीपू तलवार के साथ हुआ गिरफ्तार

कटनी। अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर झिंझरी पुलिस चौकी प्रयासरत है। आज झिंझरी क्षेत्र मे एक आदतन अपराधी दीपक उर्फ दीपू बर्मन पिता लल्लू बर्मन निवासी झिंझरी के द्वारा गंभीर वारदात करने की नियत से तलवार लेकर घूमते  पाये जाने पर झिंझरी पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तलवार जप्त कर आरोपी को जेल भेजा। आपको बता दें कि ये सफलता झिंझरी चौकी प्रभारी उनि प्रियंका राजपूत के नेतृत्व में हासिल हुई।

जानकारी के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि नेमी नगर तलाब के पास झिंझरी निवासी दीपू उर्फ दीपक बर्मन लोहे की तलबार लिये घूम रहा है। कोई गंभीर वारदात कर सकता है। मुखबिर सूचना पर हमराही स्टाफ के साथ जाकर देखा की एक व्यक्ति दाहने हाथ में एक लोहे की तलवार नुमा औजार लेकर घूम रहा था। पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर उस व्याक्ति के दाहने हाथ से तलवार नुमा औजार लिये पकड़ा। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम दीपू उर्फ दीपक बर्मन पिता लल्लू बर्मन उम्र 26 वर्ष निवासी बर्मन मोहल्ला झिंझरी का रहने वाला बताया। आरोपी दीपू उर्फ दीपक बर्मन से तलवार नुमा औजार का लायसेंस पूछा जो कोई लायसेंस का होना नही बताये जाने पर आरोपी के कब्जे से एक लोहे की तलवार धारा 25 ए आर्म्स एक्ट के तहत जप्त कर आरोपी को समक्ष गवाहान गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

सराहनीय भूमिका : इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी उनि प्रियंका राजपूत के नेतृत्व में सउनि शशिभूषण सिंह, प्रधान आरक्षक पंकज त्रिपाठी, आरक्षक अजय सिंह,जज कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

No comments

Powered by Blogger.