कटनी। बहोरीबंद जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत मटवारा में विगत दिनों हुए एक दलित के साथ मारपीट एवं मुंह पर पेशाब करने को लेकर थाना स्लीमनाबाद मे दर्ज अपराध क्र. 579/25 धारा 25, 115 (2), 351(3), 3(5) बीएनएस 3 (1) ए, 3 (1) सी, 3 (1) ई, 3 (1) द,ध 3 (2) वी एससी/एसटी एक्ट में आरोपी राम बिहारी हल्दकार पिता कठोरी लाल हल्दकार उम्र 45 वर्ष, रामानुज पाण्डेय पिता स्व. रामकिशोर पाण्डेय उम्र 60 वर्ष 04 माह, सतीष पाण्डेय पिता नारायण पाण्डेय उम्र 34 वर्ष 03 माह, पवन पाण्डेय पिता शंभुज पाण्डेय उम्र 31 वर्ष सभी निवासी मटवारा थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी घटना कारित करने के पश्चात से फरार हैं। इस मामले में फरार आरोपीयों की हर संभव पत्तासाजी करने के पश्चात भी प्रकरण के आरोपीगणों का कोई पता नही चला हैं।
इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा द्वारा उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एवं पुलिस रेगुलेशन के पैरा क्रमांक 80 -ए में निहित दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए घोषणा की गई है कि जो कोई व्यक्ति प्रकरण के राम बिहारी हल्दकार पिता कठोरी लाल हल्दकार उम्र 45 वर्ष, रामानुज पाण्डेय पिता स्व. रामकिशोर पाण्डेय उम्र 60 वर्ष 04 माह, सतीष पाण्डेय पिता नारायण पाण्डेय उम्र 34 वर्ष 03 माह, पवन पाण्डेय पिता शंभुज पाण्डेय उम्र 31 वर्ष सभी निवासी मटवारा थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी के सम्बन्ध मे ऐसी सार्थक सूचना प्रदान करें, जिससे आरोपी की गिरफ़्तारी की जा सके। उस व्यक्ति को नगद 10000/- (दस हजार रूपये) के ईनाम से पुरस्कृत किया जावेगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जावेगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक जिला-कटनी (मध्यप्रदेश) का होगा।
फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं भविष्य में अपराध की पुनरावृत्ति रोकने के लिए इनाम राशि बढ़ाये जाने का प्रतिवेदन उप पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज, जबलपुर को प्रेषित किया गया है। साथ ही प्रकरण के आरोपी के सम्बन्ध मे सार्थक सूचना प्रदान करने के लिए इस नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं।
पुलिस नियंत्रण कक्ष, जिला-कटनी - 7587615946, 07622220412
थाना प्रभारी स्लीमनाबाद जिला कटनी - 9691919706


