कटनी। नई कटनी जंक्शन स्थित आवासीय क्षेत्र में संचालित प्रीमियर फैक्ट्री से फैल रहे प्रदूषण को लेकर स्थानीय नागरिकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी ने फैक्ट्री को तत्काल अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग करते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।
जानकारी के अनुसार, गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों ने पार्टी पदाधिकारियों को बताया कि फैक्ट्री से निकलने वाला धुआं और प्रदूषण आसपास की कॉलोनियों में लगातार फैल रहा है। इसके कारण बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग श्वास, एलर्जी व अन्य गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि लगभग 20 हजार से अधिक आबादी इस समस्या से प्रभावित है।
पार्टी का आरोप है कि आवासीय क्षेत्र में प्रदूषणकारी औद्योगिक इकाई का संचालन पर्यावरणीय मानकों का उल्लंघन है और यह लोगों के जीवन व स्वास्थ्य के अधिकारों पर सीधा खतरा है। इस संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन देकर एक माह के भीतर फैक्ट्री को औद्योगिक क्षेत्र में शिफ्ट करने की मांग की गई है।
साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि समय-सीमा में कार्रवाई नहीं हुई तो क्षेत्रीय नागरिकों के साथ मिलकर लोकतांत्रिक एवं शांतिपूर्ण आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर जनस्वास्थ्य मुद्दे पर क्या कदम उठाता है।
रवि कुमार गुप्ता : संपादक
( जन आवाज )




