कटनी। नगर निगम द्वारा शहर के सर्वांगीण विकास को गति देने के उद्देश्य से निरंतर जनहितकारी कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार 8 जनवरी को राम मनोहर लोहिया एवं इंदिरा गांधी वार्ड अंतर्गत कैलवारा फाटक तक सड़क के डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन उल्लासपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। क्षेत्रीय उपयंत्री द्वारा जानकारी दी गई कि यह महत्वपूर्ण विकास कार्य लगभग 34 लाख 65 हजार रुपये की लागत से कराया जाएगा।
भूमिपूजन कार्यक्रम में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, भाजपा ज़िलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी एवं मेयर इन काउंसिल सदस्य व क्षेत्रीय पार्षद उमेन्द्र अहिरवार विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमामयी बना दिया।
विकास कार्यों की श्रृंखला निरंतर जारी: महापौर श्रीमती सूरी
महापौर ने भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नगर निगम शहर के प्रत्येक वार्ड में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है। हाल ही में बालाजी नगर क्षेत्र में सड़क निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विकास कार्य पूर्ण कराकर नागरिकों को समर्पित किए गए हैं, और आज कैलवारा फाटक तक सड़क के डामरीकरण कार्य की शुरुआत उसी विकास यात्रा का अगला चरण है।
उन्होंने कहा कि यह मार्ग क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही आवश्यकता थी। सीवर लाइन कार्य के कारण इस सड़क के निर्माण में कुछ विलंब अवश्य हुआ, किंतु अब सभी अड़चनें दूर कर ली गई है। और कार्य को तीव्र गति से निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण किया करने के प्रयास किए जाएँगे। सड़क निर्माण पूर्ण होने के बाद क्षेत्र के नागरिकों को जाम, धूल एवं आवागमन की समस्याओं से राहत मिलेगी।
महापौर ने यह भी कहा कि शिवाजी नगर स्थित सूर्या होटल गली की आवागमन व्यवस्था को दुरुस्त करना अगला लक्ष्य है, जिसके लिए आवश्यक प्रक्रिया शीघ्र ही प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम का प्रयास है कि शहर के हर नागरिक को बेहतर सड़क, स्वच्छ वातावरण एवं सुविधाजनक यातायात उपलब्ध कराया जाए।साथ ही महापौर ने उपस्थित नागरिकों से शहर को स्वच्छ रखने, सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा करने और विकास कार्यों में सहयोग देने की अपील की।
डामरीकरण से आवागमन होगा सुगम : ज़िलाध्यक्ष
इस अवसर पर भाजपा ज़िलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी ने कहा कि कैलवारा फाटक तक सड़क के डामरीकरण से क्षेत्र के हजारों नागरिकों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के आधार पर आमजन का जीवन स्तर बेहतर बनाया जा सकेगा।
क्षेत्रवासियों की मांग हुई पूरी: पार्षद उमेन्द्र अहिरवार
क्षेत्रीय पार्षद एवं मेयर-इन-काउंसिल सदस्य श्री अहिरवार ने कहा कि कैलवारा फाटक तक सड़क का डामरीकरण क्षेत्रवासियों की आवश्यकता थी, जिसे नगर निगम द्वारा पूरा किया जा रहा है। इस मार्ग की खराब स्थिति के कारण नागरिकों को लंबे समय से आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि कार्य प्रारंभ होने से क्षेत्र के नागरिकों को शीघ्र ही सुगम, सुरक्षित एवं सुविधाजनक आवागमन की सुविधा मिलेगी।
श्री अहिरवार ने महापौर श्रीमती सूरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में नगर निगम द्वारा शहर के प्रत्येक वार्ड में समान रूप से विकास कार्य कराए जा रहे हैं और आगे भी क्षेत्र के विकास के लिए सतत प्रयास किए जाते रहेंगे।
जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की रही व्यापक उपस्थिति
कार्यक्रम में मेयर-इन-काउंसिल सदस्य जयनारायण निषाद, सुरेन्द्र गुप्ता, गोविंद चावला, पार्षद सीमा श्रीवास्तव एवं शकुंतला सोनी, पूर्व निगम अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रहरि, भगीरथ, मंडल अध्यक्ष संजू गर्ग, पूर्व पार्षद पार्वती निषाद, डब्बू रजक, मनोज नौगरिया, स्नेहलता सोनी,संतोष पटेल, दीपक सेन, शंकर प्रजापति, संजय तिवारी, मुन्ना प्रजापति, नगीना सोनी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। नागरिकों ने विकास कार्य प्रारंभ होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नगर निगम एवं जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार जताया।


