190 विद्युत पोल के साथ करीब एक करोड की लागत से चकाचौंध होगी कालोनी

कटनी। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शिवाजी एवं बालाजी नगर में विद्युतीय बुनियादी समस्या विगत कई वर्षों से थी। विद्युत व्यवस्था के लिये खंभे नहीं होने से यहां के वाशिंदों को बांस बल्ली के सहारे अपने घर तक रोशनी की व्यवस्था करना पड़ रही थी। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के द्वारा शिवाजी नगर एवं बालाजी नगर में लोगों की मांग पर विद्युत समस्या का स्थाई समाधान किया गया तथा रविवार को शिवाजी नगर में कालोनी के वरिष्ठ नागरिक त्रिवेणी प्रसाद परौहा से भूमि पूजन कराकर विद्युत पोल लगाने का मार्ग प्रशस्त किया।

शिवाजी नगर एवं बालाजी नगर में करीब 190 विद्युत पोल एवं 200 किलो वॉट के 4 ट्रांसफार्मर एवं 100 किलो वॉट के दो ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। करीब एक करोड की लागत से शिवाजी नगर एवं बालाजी नगर में विद्युत व्यवस्था का कार्य किया जायेगा।

शिवाजी एवं बालाजी नगर की इस समस्या के समाधान से कालोनी वासियों में हर्ष की लहर देखी गई। शिवाजी नगर एवं बालाजी नगर कॉलोनी अब रोशनी से जगमगायेगी। इसके अलावा महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने बालाजी नगर पहुंचकर वार्ड के वरिष्ठ नागरिक बल्ला जैन से भूमि पूजन कराया। महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने कालोनी वासियों से कहा कि मैंने विद्युत समस्या के समाधान का वादा किया था आज वह वादा वार्ड पार्षद बल्ली सोनी के सहयोग से पूरा किया जा रहा है। नगर निगम से कालोनी वासियों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी।

इस मौके पर पार्षद रमेश सोनी, शिब्बू साहू, ओमप्रकाश बल्ली सोनी, ओमी श्रीमति सीमा श्रीवास्तव अहिरवार, इंजीनियर आदेश जैन, विक्रांत, बबलू पाठक,  संजय तिवारी, ठेकेदार गणेश त्रिपाठी, बालाजीनगर में बल्ला जैन, कंछेदीलाल रैकवार एवं आदित्य चौदहा की उपस्थिति रही।

No comments

Powered by Blogger.